17.6 C
New York
Saturday, January 31, 2026
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Home news दिवाली पर रात 10 बजे के बाद नहीं चलेगी मैट्रो

दिवाली पर रात 10 बजे के बाद नहीं चलेगी मैट्रो

7

अगर दिवाली की रात आप मैट्रो से कहीं आने-जाने का विचार कर रहें हो, तो यह खबर आपके लिए ही है। क्योंकि दिवाली के दिन मेट्रो सर्विस रात को अपनी सामान्य टाइमिंग से पहले ही बंद हो जाएगी। हालांकि दिन में मेट्रो अपने सामान्य शेड्यूल के अनुसार ही चलेंगी। दिवाली पर रात 10 बजे के बाद नहीं चलेगी मैट्रोबता दें कि डीएमआरसी से मिली जानकारी के अनुसार, दिवाली के अवसर पर बुधवार की रात को सभी टर्मिनल स्टेशनों से आखिरी मेट्रो ट्रेन रात 10 बजे निकल जाएगी। उसके बाद ट्रेन केवल उन्हीं स्टेशनों पर मिलेगी, जो उस रूट पर रास्ते में आएंगे। रात 10 बजे वाली ट्रेन ही आखिरी ट्रेन होगी। टर्मिनल स्टेशनों से उसके बाद कोई ट्रेन नहीं चलेगी।  साथ ही यह जान ले कि एयरपोर्ट मेट्रो के रूट पर भी यही टाइमिंग लागू रहेगी। इसलिये टाइमिंग का खयाल रखें।