
इंडिया मोबाइल कांग्रेस (IMC) 2025 में रिलायंस जियो के चेयरमैन आकाश अंबानी ने भारत की डिजिटल प्रगति और तकनीकी नवाचार को लेकर बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा, “हमने आज पूरी मूल्य श्रृंखला देखी… हम नवाचार करने और भारत को डिजिटल क्रांति में सबसे आगे रखने के लिए तत्पर हैं।”
आकाश अंबानी ने कहा कि जियो का उद्देश्य सिर्फ एक टेलीकॉम कंपनी बनना नहीं है, बल्कि एक ऐसा डिजिटल इकोसिस्टम तैयार करना है जो हर भारतीय को सशक्त बनाए। उन्होंने बताया कि जियो 5G के विस्तार, AI-आधारित सेवाओं और डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करने के लिए लगातार काम कर रहा है।
उन्होंने कहा कि “भारत आज दुनिया का सबसे बड़ा और सबसे तेज़ी से बढ़ता डिजिटल बाजार है। हम चाहते हैं कि हर नागरिक, हर उद्योग और हर क्षेत्र डिजिटल परिवर्तन की इस यात्रा में भागीदार बने।”
आकाश अंबानी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘डिजिटल इंडिया’ विज़न की सराहना करते हुए कहा कि सरकार की नीतियों ने देश में तकनीकी नवाचार के लिए अनुकूल माहौल बनाया है।
IMC 2025 में देश की प्रमुख टेक्नोलॉजी कंपनियों और स्टार्टअप्स ने भाग लिया। इस दौरान 6G, AI, क्लाउड कंप्यूटिंग और साइबर सुरक्षा जैसे विषयों पर विस्तृत चर्चा हुई।