आज राजधानी में होगी हल्की बूंदा-बांदी, साथ ही इन राज्यों में मौसम विभाग ने जारी किया भारी बारिश का अलर्ट
आज मंगलवार महीने के आखिरी दिन मौसम विभाग ने दिल्ली, बिहार, मध्यप्रदेश और यूपी के कई इलाकों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार बिहार और यूपी के कई इलाकों में भारी बारिश होगी, साथ ही आगामी दिनों दिल्ली में बूंदा-बांदी के साथ आसमान में बादल छाए रहेंगें।
दिल्ली में हो सकती है हल्की बूंदा-बांदी
मौसम विभाग द्वारा अगले चार दिनों के लिए दिल्ली में येलो अलर्ट जारी कर दिया गया है।
विभाग की मानें तो अगले चार दिन दिल्ली में बारिश होने की संभावना है।
साथ ही राजधानी का तापमान भी आगामी दिनों में पिछले दिनों के मुकाबले थोड़ा कम रहेगा।
बता दें आज सुबह से ही दिल्ली में लगातार बूंदा-बांदी हो रही है।
बिहार में आगामी दिनों बारिश का अलर्ट
साथ ही बिहार के बेगूसराय, खगड़िया, किशनगंज, पश्चिमी चंपारण, अररिया और गोपालगंज में अगले दो दिन तक बारिश हो सकती है।
हरियाणा में हल्की बारिश की संभावना
हरियाणा के कई इलाकों में आज तापमान कल के मुकाबले ज्यादा रहेगा, पर मौसम विभाग के अनुसार कई इलाकों में हल्की बारिश होने की संभावना है।
यूपी, चैन्नई, उत्तराखंड में आज बादल छाए रहेंगें
बता दें कल चैन्नई, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में भारी बारिश हुई थी।
आज मौसम विभाग द्वारा जारी अलर्ट में इन राज्यों में तापमान कम रहने की संभावना जताई है।
Blinding rains now. Airport flyover. @chennaiweather@ChennaiRains pic.twitter.com/Y9zwKSlxxx
— Sankara Subramanian (@rsankaras) August 29, 2021
Also Read: https://indiagramnews.com/news/food-for-better-health/