“फ्री मेट्रो यात्रा” पर बोले हरदीप सिंह पुरी कहा “केंद्र को नहीं मिला है कोई प्रस्ताव”

1

दिल्ली में आम आदमी पार्टी की तरफ से महिलाओं के लिए फ्री मेट्रो यात्रा वाली योजना का ऐलान किया गया था। इस बात पर संसद में गुरुवार को केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने बताया कि केंद्र को दिल्‍ली सरकार की तरफ से ऐसी किसी योजना के बारे में कोई प्रस्‍ताव अब तक नहीं मिला है।

बता दें कि इस बात का खुलासा संसद में केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह ने टीएमसी के सांसद एस रॉय के सवाल पर जवाब देते हुए किया है।

जिसके बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट के जरिए केंद्रीय मंत्री के बयान पर पलटवार करते हुए कहा है कि दिल्‍ली मेट्रो ने अपना प्रस्‍ताव जमा कर दिया है। हमारी तरफ से इस पर सैद्धांतिक मंजूरी है। वहीं दिल्ली सरकार इसके विवरण का अध्ययन कर रही हैं।

हांलाकि मेट्रो के अधिकारियों का कहना है कि बसों की अपेक्षा मेट्रो में महिलाएं ज्यादा सफर करती हैं।दिल्ली मेट्रो में महिलाओं की मुफ्त यात्रा पर लगभग एक हजार करोड़ का खर्च हर साल आएगा। यदि योजना दिल्ली में लागू होती है तो यह दिल्ली में महिलाओं के लिए सबसे बेहतर योजना होगी।