दिल्ली के इस अस्पताल में डॉक्टर मोमबत्ती जलाकर कर रहे हैं इलाज

2

राजधानी दिल्ली के राजन बाबू टीबी अस्पताल में पिछले दो दिन से बिजली गायब है और अस्पताल में डॉक्टर मोमबत्ती जलाकर कर मरीजों का इलाज कर रहे है, तो वही अस्पताल में सभी भाप की मशीने बंद होने से सांस के मरीजों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है। दिल्ली के इस अस्पताल में डॉक्टर मोमबत्ती जलाकर कर रहे हैं इलाजसूत्रों का कहना है कि अस्पताल में रविवार रात एक कार्यक्रम के लिए इमरजेंसी ब्लॉक के पिछले हिस्से में टेंट लगाया जा रहा था। टेंट लगाने के लिए की जा रही खुदाई के दौरान यहां गुजर रही बिजली की एम तार कट गई। जिससे अस्पताल के इमरजेंसी और ओपीडी ब्लॉक की बिजली बंद हो गई। रविवार रात करीब 12 बजे से अस्पताल में यह आपूर्ति ठप पड़ी हुई थी। सोमवार को कार्यालय पहुंचे अधिकारियों ने आनन-फानन में इसकी सूचना बिजली विभाग को दी। बिजली विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे। सोमवार शाम तक भी बिजली व्यवस्था दुरुस्त नहीं हो पाई। इस बीच सबसे बड़ा सवाल यह है कि अस्पताल परिसर में कार्यक्रम की इजाजत आखिर किस विभाग या अधिकारी द्वारा दी गई?अस्पतालवही प्रदूषण के चलते अस्पताल के आपातकालीन विभाग में सांस के मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है। सांस के मरीजों को डॉक्टर भाप देने की सलाह दे रहे हैं लेकिन टीबी अस्पताल में बत्ती गुल होने से मरीजों को भाप नहीं मिल पा रही थी। ऐसे में वह बिस्तर पर ही तड़पते रहे। घटना वाले दिन ऑन ड्यूटी डॉक्टरों का कहना था कि कुछ मरीजों को दूसरे अस्पताल में रेफर भी कर दिया गया था। बिजली से चलने वाली सभी भाप की मशीने बंद पड़ी हुई थी। क्योंकि सांस के मरीजों को भाप न मिलने से फेफड़े फेल होने का डर बना रहता है। सबसे ज्यादा खतरा बच्चों का बना रहता है। ऐसे में प्रशासन की यह लापरवाही कई जिंदगियों पर भारी पड़ सकती थी?