भारी बारिश से राजधानी के लोग परेशान, अगले दो दिनों तक जारी रह सकती है बारिश
शुक्रवार देर रात से ही राजधानी दिल्ली में झमाझम बारिश हो रही है। कल देर रात शुरु हुई बारिश शनिवार सुबह तक जारी है। मौसम विभाग के अनुसार अगले दो दिन दिल्ली-एनसीआर और यूपी के कई इलाकों में भारी बारिश होने की संभावना है। सुबह से ही लगातार हो रही बारिश के चलते दिल्ली के कई इलाकों में जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई है। राजधानी में देर रात से लगातार भारी बारिश होने के कारण जगह-जगह पर पानी भर गया है, जिसके कारण सुबह अपने काम पर जाने वाले लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।
लोगों को हो रही जलभराव से परेशानी
भारी बारिश के कारण राजधानी के कई इलाकों में जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो गई। जलभराव के कारण लोग जरुरत की चीजों के लिए भी घर से बाहर नहीं जा पा रहे।
Read: अनुपमा शो को पछाड़ इस कॉमेडी शो ने बनाई TRP लिस्ट के टॉप में अपनी जगह
अगले दो दिन बारिश की संभावना
मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली एनसीआर के लोगों को अगले दो दिन तक बारिश और जलभराव का सामना करना पड़ सकता है। शनिवार और रविवार अगले दो दिन दिल्ली में भारी बारिश जारी रह सकती है। आज पूरा दिन दिल्ली में बारिश रहेगी। आज राजधानी का अधिकतम तापमान 31 और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री बना हुआ है। साथ ही कल दिल्ली-एनसीआर में बूंदाबांदी और आसमान में बादल छाए रहेंगें।