17.6 C
New York
Saturday, January 17, 2026
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Home news बसपा की मुखिया मुसीबत में फसी, मायावती आ सकती है सीबीआई के...

बसपा की मुखिया मुसीबत में फसी, मायावती आ सकती है सीबीआई के घेरे में

7

बसपा सुप्रीमो मायावती के दिन भी कुछ खास अच्छे नहीं चल रहे हैं। उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती के कार्यकाल में जो भी स्मारक बनी है उसे लेकर सीबीआई जांच को लेकर इलाहाबाद हाईकोर्ट में एक याचिका दायर की गई है। बता दें कि इस पूर्व मुख्यमंत्री के शासनकाल में लखनऊ से लेकर नोएडा तक कई स्मारक बने थी। जिसमें घोटाले को लेकर एक याचिका दायर की गई थी। साथ ही कोर्ट से सीबीआई जांच की मांग की है। इस याचिका पर कोर्ट ने सरकार से इस मामले में दर्ज केस की प्रगति रिपोर्ट एक हफ्ते में मांगी है।

मुख्य न्यायाधीश डीबी भोंसले तथा न्यायमूर्ति यशवंत वर्मा की खण्डपीठ ने मिर्जापुर के शशिकान्त उर्फ भावेश पांडेय की जनहित याचिका पर निर्देश दिया है। इस याचिका में अम्बेडकर स्मारक परिवर्तन स्थल लखनऊ, मान्यवर कांसीराम स्मारक स्थल, गौतमबुद्ध उपवन, ईको पार्क, नोएडा अम्बेडकर पार्क, रामबाई अम्बेडकर मैदान स्मृति उपवन आदि के निर्माण में 14 अरब 10 करोड़ 83 लाख 43 हजार रुपये के घोटाले का आरोप है। लोकायुक्त ने जांच रिपोर्ट में खुलासा किया है। इसमें सीबीआई या अन्य जांच एजेंसी से जांच कराने की संस्तुति है।

अखिलेश यादव सरकार ने जनवरी 2017 में गोमतीनगर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। इस घोटाले की जांच सतर्कता विभाग कर रहा है। स्मारक घोटाले में आरोप है कि राजस्थान से पत्थर लदे 15 ट्रक रवाना होने के बाद मौके पर सात ट्रक ही पहुंचे। इस तरह आठ ट्रक पत्थर हड़पे गए। इसको लेकर लोकायुक्त ने राजकीय निर्माण विभाग के अधिकारियों पर कार्रवाई की संस्तुति की है। इसमें तत्कालीन कैबिनेट मंत्री बाबू सिंह कुशवाहा के साथ नसीमुद्दीन तथा कई विधायकों पर घोटाले का आरोप है।