सिग्नेचर ब्रिज पर कल सुबह हुए दर्दनाक हादसे को लोग अभी भूले भी नहीं थे, कि आज सुबह फिर इस ब्रिज पर दो युवक का एक्सीडेंट हो गया है। बताया जा रहा है इस दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई वहीं एक गंभीर रुप से घायल है। बता दें कि हादसे के संबंध में तिमारपुर पुलिस थाने को सुबह 8.20 बजे कॉल आई। दो लोग स्प्लेंडर बाइक पर सवार थे और नांगलोई से उत्तर-पूर्व जिले की तरफ जा रहे थे। गाजियाबाद के रहने वाले शंकर (24) मोटरसाइकल चला रहे थे जबकि पीछे बैठा उनका कजिन दीपक (17) शालीमार बाग का रहने वाला है। उनकी बाइक सिग्नेचर ब्रिज पर फिसल गई। बाइक फिसलने के बाद शंकर का सिर डिवाइडर से जा टकराया। दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां शंकर को मृत घोषित कर दिया गया। शंकर सेल्समैन का काम करता था और अविवाहित था।
दीपक को घुटने में चोट लगी है। उसने बताया कि बाइक फिसल गई थी, उन्होंने हेलमेट पहनी हुई थी लेकिन शंकर की हेलमेट फिसलने के बाद खुल गई और उसका सिर डिवाइडर से टकरा गया। वहीं सिग्नेचर ब्रिज पर हादसे का यह दूसरा मामला है, शुक्रवार सुबह ही सिग्नेचर ब्रिज से गिर जाने से मेडिकल के दो स्टूडेंट की मौत हो गई थी। रेसर बाइक पर सवार 2 मेडिकल स्टूडेंट डिवाइडर से टकराते हुए ब्रिज से 30 फुट नीचे जा गिरे। हादसे में 25 वर्षीय डॉक्टर सत्यविजय शंकरन और 23 साल के चंद्रशेखर की मौत हो गई।