दिल्ली। आपको बता दिया जाए सावित्री देवी की आंखों में आज चमक नज़र आ रही हैं। 28 साल बाद बेटा घर लौटकर आया है। बेटा जिसने मां और पहाड़ो की गोद छोडने के बाद यूपी से लेकर देश में नाम कमाते दिखाई दिए।
आज जिसे दुनिया योगी आदित्यनाथ के नाम से जानती हैं। योगी आदित्यनाथ पूरे 28 साल बाद पंचूर के अपने पैतृक घर पर रुके नज़र आए और इस मौके पर मां के पैर छुए तो ये लम्हा भावनाओं से भरा था। मां ने जी भर कर उनको आशीर्वाद दिया हैं।
संन्यास लेने के पूरे 28 साल के बाद यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ उत्तराखंड में अपने पैतृक घर में रुके। ये मौका आंखें नम बेहद नम कर देने वाला था। आपको बता दे योगी ने अपनी मां के पैर छुए तो मां ने प्यार से दुलारा और आशीर्वाद दिया और जब योगी ने अपने गुरु की प्रतिमा का उद्घाटन किया तो खुद उनकी आंखों से आंसू बह निकले।