17.6 C
New York
Wednesday, January 21, 2026
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Home news Entertainment मलाइका अरोड़ा अर्जुन कपूर को लेकर किया खुलासा, डेटिंग पर कह दी...

मलाइका अरोड़ा अर्जुन कपूर को लेकर किया खुलासा, डेटिंग पर कह दी ऐसी बात

10

अर्जुन कपूर और मलाइका अरोड़ा के रिलेशनशिप की खबरें आए दिन मीडिया में आ ही जाती हैं। ये दोनों काफी वक्त से प्यार में पींगें भर रहे हैं लेकिन खुल कर कभी भी सामने नहीं आए। लेकिन अब मलाइका ने अपने इस रिश्ते पर से पर्दा हटाने की कोशिश करते हुए बड़ा बयान दे दिया है।

मुझे नहीं पता डेटिंग का कॉन्सेप्ट

हाल ही में मलाइका अरोड़ा अपनी दोस्त अनीता श्रॉफ अदजानिया के टॉक शो पर गई थीं। इस शो के दरम्यान मलाइका से डेटिंग पर सवाल पूछा गया जिसका जवाब देते हुए मलाइका ने कहा कि, ‘मैं तो डेटिंग के कॉन्सेप्ट को जानती ही नहीं हूं। मुझे ये सब समझ में ही नहीं आता है।’ जबकि मलाइका ने अरबाज को काफी वक्त तक डेट किया था जिसके बाद वो दोनों शादी के बंधन में बंधे थे लेकिन उनका ऐसा बयान कई और सवाल भी खड़े करता है।

क्या मलाइका को डेटिंग का मतलब नहीं पता ?

अगर वाकई ऐसा है कि मलाइका डेटिंग के कॉन्सेप्ट तक को नहीं जानतीं तो उन्होंने आखिर अरबाज के साथ कैसे डेट किया? अब तो ये मान लिया जाए कि वो अर्जुन को भी डेट नहीं कर रही हैं और जो खबरें मीडिया में आए दिन आती रहती हैं, वो बिल्कुल कोरी बातें हैं।