युवाओं के लिए सीएम योगी का तोहफा, 13 शहरों में मिलेगी फ्री वाई-फाई की सुविधा
उत्तर प्रदेश- सीएम योगी ने प्रदेश के 10 लाख से अधिक आबादी वाले 13 शहरों में 10 सार्वजनिक स्थानों पर फ्री वाई-फाई लगाने की घोषणा की है। इसके तहत नगर निगम की टीम शहर के प्रमुख स्थानों का सर्वे कर रही है और ऐसे हॉटस्पॉट की एक लिस्ट बनाई जा रही है जहां आम जनता का आना-जाना ज्यादा होता है। 10 दिन के भीतर नगर निगम को कम से कम 10 स्थान का चयन कर रिपोर्ट स्मार्ट सिटी मिशन निदेशक को भेजनी है।
सीएम योगी के आदेश के तहत मुफ्त वाई फाई की सुविधा के लिए जो भी कार्य होने हैं वो सितंबर में पूरे कर लिए जाएंगे। अक्तूबर के पहले सप्ताह से यह सुविधा शुरू होनी है। शासन स्तर से इस सुविधा का लोकार्पण किया जाएगा।
फ्री वाई फाई मुख्य सार्वजनिक स्थानों जैसे बस स्टेशन, रेलवे स्टेशन के पास, यूनिवर्सिटी के पास, तहसील, कचहरी, रजिस्ट्रार कार्यालय, मुख्य व भीड़भाड़ वाले स्थानों पर लगाये जाएंगें।