17.6 C
New York
Thursday, January 22, 2026
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Home राष्ट्रीय राज्य हर बार जिंदगी आपको अपनी गलतियां सुधारने का दुबारा मौका नहीं देती

हर बार जिंदगी आपको अपनी गलतियां सुधारने का दुबारा मौका नहीं देती

30

नई दिल्ली- आपने आजकल युवाओं को सोशल मीडिया पर वायरल होने के लिए वीडियो या रील बनाते बहुत बार देखा होगा, पर आज जो घटना दिल्ली में हुई वो सुनकर आपकी रुह कांप जाएगी. दरअसल रोहिणी के सेक्टर 22 में कार में बैठे 5 युवा रील बना रहे थे. रील बनाने के चक्कर में कार का भीषण एक्सीडेंट हो गया और घटना स्थल पर ही 2 लोगों की मौत हो गई. इनमें से 1 की हालत गंभीर बताई जा रही है.

मृतकों की पहचान 23 वर्षीय संजय और 22 वर्षीय आशुतोष के रूप में हुई. दोनों किशन विहार के रहने वाले थे जबकि घायल 20 वर्षीय साहिल, 18 वर्षीय राशिद और 23 वर्षीय लोकेश सिंह का इलाज अस्पताल में चल रहा है. ये तीनों भी किशन विहार के ही रहने वाले हैं.

SM Viral: ऐसे अजीबो-गरीब कपड़े पहन मेट्रो में सफर करने निकला ये शक्स

युवा सोशल मीडिया पर कुछ व्यूज और लाइक्स के पीछे इतने पागल हो गए हैं कि वो अपनी जान की परवाह भी नहीं करते और ये कोई पहली बार नहीं हुआ जब रील बनाने के चक्कर में किसी की मौत हुई हो, पर ये लोग ना पिछली बातों से सबक लेते हैं और ना सतर्क रहते हैं.