अमूल के 75वें स्थापना वर्ष समारोह में अमित शाह ने किया कई परियोजनाओं का शुभारंभ

1

अमूल के 75वें स्थापना वर्ष समारोह में अमित शाह ने किया कई परियोजनाओं का शुभारंभ

आणंद, गुजरात- केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्रीअमित शाह ने रविवार 31 अक्टूबर को गुजरात के आणंद में अमूल के 75वें स्थापना वर्ष समारोह को संबोधित किया। इस अवसर पर केन्द्रीय मंत्री पुरुषोत्तम रूपाला, बी एल वर्मा और देव सिंह चौहान, गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल और अमूल के अध्यक्ष राम सिंह परमार सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। अपने संबोधन में केन्द्रीय गृह मंत्री ने कहा कि 31 अक्टूबर को सरदार पटेल की जन्मजयंती है और आज अमूल का भी अमृत महोत्सव का कार्यक्रम है। सरदार पटेल का अमूल से गहरा रिश्ता है। निजी डेयरी के अन्याय के ख़िलाफ़ किसानों के संघर्ष को सरदार पटेल की प्रेरणा और कर्मठ सहकारी नेता त्रिभुवन दास पटेल ने अच्छे तरीक़े से इसे सकारात्मक सोच की ओर मोड़ने का काम किया।

अमूल के 75वें स्थापना वर्ष समारोह में अमित शाह ने किया कई परियोजनाओं का शुभारंभ

अमित शाह ने आगे कहा कि ये ना केवल सहकारिता के लिए एक अनूठा उदाहरण है बल्कि सामाजिक जीवन में लोगों के प्रश्नों को आवाज़ देने के लिए आंदोलन करने वाले समाजसेवियों के लिए भी बहुत बड़ा उदाहरण है। आंदोलन समस्या का समाधान करने के लिए होते हैं, इसे बढ़ाने के लिए नहीं होते। खेड़ा ज़िले में किसानों का शोषण होता था उसके ख़िलाफ़ आंदोलन किया और इसे ऐसे आंदोलन में परिवर्तित किया जिसमें जो बीज बोया गया था वो आज वट वृक्ष बनकर 36 लाख परिवारों के रोज़ग़ार का ज़रिया बना है।

अमूल के 75वें स्थापना वर्ष समारोह में अमित शाह ने किया कई परियोजनाओं का शुभारंभ

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कार्यक्रम में कई परियोजनाओं की शुरुआत भी की। अमित शाह ने कहा कि यहां कई योजनाओं की शुरूआत हुई है जिनमें सरदार पटेल सभागार का उद्घाटन, अमूल के सभी दुग्ध उत्पादकों की स्मृति में भारत सरकार ने डाक टिकट जारी किया, कोरोना के सौ करोड़ टीके के लिए भी एक विशेष कवर का उद्घाटन हुआ और 5000 करोड़ रूपए एनसीडीसी, भारत सरकार के माध्यम से डेयरी क्षेत्र को देने वाली योजना का भी शुभारंभ हुआ।