जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले के पंपोर इलाके में शनिवार को सुरक्षा बलों के साथ हुई मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) के कमांडर उमर मुश्ताक खांडे समेत दो आतंकवादी मारे गए। मुश्ताक बेहद खूंखार आतंकी था और टॉप 10 आतंकियों की लिस्ट में शामिल था। आतंकियों के मारे जाने के बाद मौके से भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद की बरामदगी हुई है।
खांडे इस साल की शुरुआत में यहां दो पुलिसकर्मियों की हत्या में कथित रूप से शामिल था। सुरक्षाबलों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में पांच में से तीन आतंकियों को मौत के घाट उतार दिया गया है।
पंपोर में जिन आतंकियों का सफाया किया गया है, वो सभी ‘सिविलियन किलिंग’ में शामिल थे। उमर मुश्ताक ने दो पुलिस अधिकारियों की हत्या की थी। वहीं शाहिद खुर्शीद ने आम नागरिकों को अपना निशाना बनाया था।
13 #terrorists killed in 9 #encounters after civilian killings. We have #neutralised 3 out of 5 terrorists of Srinagar City within less than 24 hours: IGP Kashmir@JmuKmrPolice
— Kashmir Zone Police (@KashmirPolice) October 16, 2021