मुजफ्फरनगर का नाम हो लक्ष्मी नगर – संगीत सोम

1

उत्तर प्रदेश में योगी सरकार के दवारा दो बड़े शहरो इलाहाबाद और फैजाबाद के नाम बदलने के बाद अब प्रदेश में दूसरे शहरों के नाम बदलने की भी चर्चा शुरु हो गयी है। वही इसी बीच बीजेपी के विधायक संगीत सोम ने सरकार के फैसले का समर्थन करते हुए कहा है कि मुगलों ने यहां की संस्कृति को मिटाने का काम किया है, खासतौर से हिन्दुत्व को मिटाने का काम किया है। हम लोग उस संस्कृति को बचाने का काम कर रहे हैं।मुजफ्फरनगर का नाम हो लक्ष्मी नगर - संगीत सोमसोम ने आगे कहा कि अभी तो बहुत शहरों के नाम बदले जाने हैं। मुजफ्फरनगर का नाम बदला जाना है। मुजफ्फरनगर का नाम लक्ष्मीनगर करना लोगों की पहले से मांग है। मुजफ्फरनगर नाम एक नवाब मुजफ्फर अली ने किया था। लोगों की सदियों से डिमांड है कि इसका नाम लक्ष्मीनगर किया जाए। मुजफ्फरनगर का नाम हो लक्ष्मी नगर - संगीत सोमबता दे कि इस पहले उत्तर प्रदेश में योगी सरकार ने पहले मुगल सराय जंक्शन का नाम दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन कर दिया गया इसके बाद इलाहाबाद का नाम बदलकर प्रयागराज हो गया है और अब चर्चा है कि योगी सरकार फैजाबाद का नाम अयोध्या करने जा रही है।