17.6 C
New York
Wednesday, January 21, 2026
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Home news भारत के खिलौना कारोबार पर होगा मुकेश अंबानी का कब्जा, रिलायंस ब्रांड्स...

भारत के खिलौना कारोबार पर होगा मुकेश अंबानी का कब्जा, रिलायंस ब्रांड्स ने Legnoमें 40 प्रतिशत हिस्सेदारी का अधिग्रहण किया

17

देश के तेल और मोबाइल कारोबार पर कब्जा जमाने के बाद अब कारोबारी मुकेश अंबानी की नजर बच्चों की दुनिया यानि खिलौनों पर है। कुछ साल पहले रिलायंस ने खिलौनों की अंतरराष्ट्रीय कंपनी हैमलीज को खरीदा था। वहीं अब रिलायंस समूह की कंपनी रिलायंस ब्रांड्स लिमिटेड (आरबीएल) ने इटली की खिलौना कंपनी प्लास्टिक लेग्नो एसपीए के साथ संयुक्त उद्यम स्थापित किया है।

रिलायंस समूह की कंपनी रिलायंस ब्रांड्स लिमिटेड (आरबीएल ) ने एक बयान में कहा कि उसने प्लास्टिक लेग्नो के भारतीय कारोबार में 40 प्रतिशत हिस्सेदारी का अधिग्रहण कर एक संयुक्त उद्यम में कदम रखा है। हालांकि, इस सौदे से जुड़ी राशि का खुलासा कंपनी ने नहीं किया है।

आरबीएल ने कहा कि इस निवेश से उसे अपने खिलौना कारोबार के एकीकरण और आपूर्ति शृंखला के विविधिकरण में मदद मिलेगी। भारत में खिलौना विनिर्माण में दीर्घावधि रणनीतिक हितों के लिहाज से यह अहम होगा।

आरबीएल के पोर्टफोलियो में पहले से ही ब्रिटिश खिलौना कंपनी हैमलेज और घरेलू ब्रांड रोवन मौजूद हैं। वहीं खिलौना उत्पादन में 25 साल का अनुभव रखने वाली प्लास्टिक लेग्नो एसपीए का स्वामित्व सुनिनो समूह के पास है। लेग्नो ने भारत में अपना कारोबार वर्ष 2009 में शुरू किया था।