लॉकडाउन होने के बाद लोग घर में बैठे है। आम आदमी से लेकर आपके पसंदीदा सितारे भी। सभी घर में कुछ न कुछ नया करने की सोच रहे है। अब ऐसे में नजर की डायन मोहेना यानी मोनालिसा ने सोशम मीडिया पर अपना ब्राइडल पिक शेयर किया है। जिसे फैंस काफी पसंद कर रहे है।
लाल लंहगा, माथे पर बिंदी, सोल्हा श्रृंगार, बड़े-बड़े झुमके, हाथो में चुड़िया और हल्की सी मुस्कुराहट मोनालिसा के लुक को चार चांद लगा रही है।
मोनालिसा ने अपने लुक में स्मोकी आई, न्यूड लिप्स्टिक और टाइट बन उनके लुक को कंप्लीट कर रहा है।