मोहसिन नकवी ने बीसीसीआई से मांगी माफी, लेकिन ट्रॉफी लौटाने से किया इनकार

3

एशिया कप 2025 के फाइनल मैच के बाद शुरू हुआ ट्रॉफी विवाद अब और गहराता जा रहा है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) और एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) के अध्यक्ष तथा पाकिस्तान सरकार के गृहमंत्री मोहसिन नकवी ने बीसीसीआई (BCCI) से माफी तो मांग ली है, लेकिन उन्होंने अब भी एशिया कप की ट्रॉफी भारतीय टीम को लौटाने से साफ इनकार कर दिया है।

फाइनल के बाद विवाद की शुरुआत

दरअसल, भारतीय टीम ने एशिया कप 2025 के फाइनल में पाकिस्तान को 5 विकेट से हराकर 9वीं बार खिताब जीता था। इसके बाद ट्रॉफी प्रेजेंटेशन के दौरान विवाद खड़ा हो गया। भारतीय खिलाड़ियों ने पीसीबी अध्यक्ष मोहसिन नकवी से ट्रॉफी लेने से इनकार कर दिया। नकवी ट्रॉफी और मेडल्स लेकर काफी देर तक स्टेज पर खड़े रहे, लेकिन जब भारतीय टीम ने ट्रॉफी नहीं ली तो वह सीधे उसे अपने होटल ले गए। भारतीय टीम ने बिना ट्रॉफी के ही जश्न मनाया और बीसीसीआई ने बाद में पीसीबी से कहा कि ट्रॉफी तुरंत लौटा दी जाए, अन्यथा मामला आईसीसी (ICC) में ले जाया जाएगा।

एसीसी की वर्चुअल मीटिंग में बहस

30 सितंबर को हुई एसीसी की वर्चुअल मीटिंग में बीसीसीआई और पीसीबी अधिकारियों के बीच जमकर बहस हुई। इसी दौरान मोहसिन नकवी ने बीसीसीआई से अपने व्यवहार के लिए माफी मांग ली, लेकिन ट्रॉफी लौटाने से इनकार कर दिया। नकवी ने कहा – “अगर भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव खुद एसीसी ऑफिस आकर ट्रॉफी लेना चाहें, तो मैं उन्हें ट्रॉफी सौंप दूंगा।”

बीसीसीआई का पलटवार

बीसीसीआई ने नकवी के बयान पर कड़ा जवाब दिया और कहा कि जब भारतीय टीम स्टेज पर मौजूद थी तब उन्होंने ट्रॉफी नहीं ली, तो अब कप्तान को एसीसी ऑफिस बुलाने का कोई सवाल ही नहीं उठता। बीसीसीआई ने दोहराया कि पीसीबी को ट्रॉफी तुरंत वापस करनी चाहिए।

विवाद अभी भी जारी

अब तक ट्रॉफी पीसीबी के पास है और मोहसिन नकवी लाहौर रवाना हो रहे हैं। ऐसे में यह विवाद सुलझने के बजाय और उलझता नजर आ रहा है। बीसीसीआई के कड़े रुख के बाद देखना होगा कि आने वाले दिनों में आईसीसी इस मामले में दखल देती है या नहीं।