पहलगाम आतंकी हमले के बाद मोदी सरकार का बड़ा फैसला, सेना को खुली छूट

3

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए भीषण आतंकी हमले में 26 निर्दोष नागरिकों की हत्या के बाद पूरे देश में आक्रोश का माहौल है। इस हमले के जवाब में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश की तीनों सेनाओं को पाकिस्तान और आतंकवाद के खिलाफ खुली छूट दे दी है। अब सैन्य बल किसी भी समय, अपने हिसाब से कार्रवाई को अंजाम दे सकते हैं।

मंगलवार को प्रधानमंत्री मोदी ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल, चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल अनिल चौहान और तीनों सेनाओं के प्रमुखों के साथ उच्चस्तरीय बैठक की। इस बैठक में प्रधानमंत्री ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि आतंकवाद को करारा जवाब देना भारत का दृढ़ राष्ट्रीय संकल्प है।

सूत्रों के अनुसार, प्रधानमंत्री ने कहा कि “हमारी जवाबी कार्रवाई का तरीका, लक्ष्य और समय सेना तय करे, उन्हें पूरी छूट दी गई है।” बैठक में थल सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी, वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल एपी सिंह और नौसेना प्रमुख एडमिरल दिनेश त्रिपाठी भी शामिल थे। इस बैठक के बाद यह साफ हो गया है कि पाकिस्तान पर सख्त सैन्य कार्रवाई की उलटी गिनती शुरू हो चुकी है।

प्रधानमंत्री ने न सिर्फ सैन्य कार्रवाई की छूट दी, बल्कि जम्मू-कश्मीर समेत देश की सीमाओं की सुरक्षा व्यवस्था और आतंकवाद के खिलाफ रणनीतिक विकल्पों पर भी गहन समीक्षा की गई। जानकारी के अनुसार, बुधवार को केंद्रीय कैबिनेट की सुरक्षा मामलों की समिति (CCS) के साथ-साथ राजनीतिक (CCPA) और आर्थिक मामलों (CCEA) की समितियों की बैठकें भी बुलाई गई हैं।

तीनों प्रमुख समितियों की एक साथ बैठक का आयोजन इस बात की ओर संकेत करता है कि सरकार एक बड़ा निर्णायक कदम उठाने से पहले हर स्तर पर तैयारी कर रही है।

उल्लेखनीय है कि पाकिस्तानी रक्षामंत्री खुद तीन दिन पहले यह स्वीकार कर चुके हैं कि उनका देश अमेरिका और पश्चिमी देशों के लिए आतंकवाद को पोषित करता रहा है। इससे पाकिस्तान की मंशा और भूमिका पर दुनिया की नजरें भी टेढ़ी हो गई हैं। अब सबकी निगाहें भारत की अगली कार्रवाई पर टिकी हैं।