ताजमहल में प्रेमी संग घूमती मिली ‘लापता’ पत्नी, अलीगढ़ से हैरान करने वाला मामला सामने आया

26

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक पति ने अपनी पत्नी के लापता होने की रिपोर्ट पुलिस में दर्ज कराई थी. लेकिन कुछ दिनों बाद उसे व्हाट्सएप पर वायरल हो रहे एक वीडियो में पत्नी अपने प्रेमी के साथ ताजमहल घूमती हुई दिखाई दी।

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जिसने सबको हैरान कर दिया है। यहां एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी की गुमशुदगी की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई थी, लेकिन कुछ ही दिनों बाद उसे व्हाट्सएप पर वायरल हो रहे एक वीडियो ने सकते में डाल दिया।

वीडियो में उसकी ‘लापता’ पत्नी, एक अन्य व्यक्ति के साथ आगरा में ताजमहल घूमती नजर आई। यह वीडियो किसी पर्यटक द्वारा शूट किया गया था, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वीडियो में महिला अपने प्रेमी के साथ हँसती-मुस्कुराती दिख रही थी।

पति ने वीडियो की पुष्टि करते हुए तुरंत पुलिस को सूचित किया। जांच में सामने आया कि महिला ने खुद ही घर छोड़कर प्रेमी के साथ भागने का फैसला किया था। फिलहाल पुलिस ने महिला का पता लगा लिया है और उसे अलीगढ़ लाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

पुलिस का बयान:
पुलिस के अनुसार, “महिला बालिग है और अपनी मर्जी से गई है। लेकिन मामले की पूरी जांच की जा रही है ताकि कोई आपराधिक पहलू छिपा न रह जाए।”

यह मामला एक बार फिर यह सवाल खड़ा करता है कि तकनीक और सोशल मीडिया की मदद से आज कोई भी सच्चाई ज्यादा दिनों तक छिप नहीं सकती।