2019 लोकसभा चुनावी संग्राम के लिए सभी पार्टियां जोर शोर से तैयारी कर रही हैं। ऐसे में रामविलास पासवान की लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) बिहार के बाद उत्तर प्रदेश के चुनावी अखाड़े में उतरने की तैयारी कर रही है। खबरों के मुताबिक लोक जनशक्ति पार्टी उत्तर प्रदेश में दो से तीन सीटों पर अपनी दावेदारी ठोंक सकती है।
राजनीतिक गलियारों में हो रही चर्चाओं के मुताबिक लग रहा है कि उत्तर प्रदेश में पार्टी की कमान चिराग पासवान को दी जा सकती है। इसके लिए पार्टी ने चुनावी तैयारी करनी शुरू कर दी है।
खबरों के मुताबिक पार्टी नेतृत्व ने जिला-तहसील स्तर पर बैठकों के बाद अब आने वाले साल की शुरुआत में वाराणसी में रैली या जनसभा के आयोजन की योजना बनाने का कार्य आरंभ कर दिया है। उम्मीदें लगाई जा रही हैं कि यहीं से लोजपा उत्तर प्रदेश में चुनाव लड़ने का एलान करेगी।
उत्तर प्रदेश लोक जनशक्ति पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मणिशंकर पांडे का कहना है कि चुनाव मिलजुल कर लड़ा जाएगा। उन्होंने कहा कि हम संगठनात्मक तौर पर तैयारी कर रहे हैं। जब उत्तर प्रदेश में सीट बंटवारे पर चर्चा होगी तो हम अपना पक्ष रखेंगे।