दिल्ली चुनाव में हार के बाद ट्रोलर्स के निशाने पर मनोज तिवारी 

0

दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजे आ चुके है। जिसमें आप 62 और भाजपा आठ सीटों पर आगे है। तीसरी बार केजरीवाल की सरकारी सत्ता में आ गई है। इस बीच 48 सीट लाने का दावा करने वाले मनोज तिवारी को सोशल मीडिया पर ट्रोलर्स तलाश रहे हैं।

दरअसल मनोज तिवारी ने अपने एक ट्वीट में लिखा था, ”मेरे इस ट्वीट को संभाल कर रखना। ये सभी एग्जिट पोल फेल हो जाएंगे। बीजेपी 48 सीट लेकर आएगी और सरकार बनाएगी। कृपया ईवीएम को दोष देने का अभी से बहाना न बनाएं”।सोशल मीडिया पर लोग मनोज तिवारी पर मीम्स बना रहे हैं।

वहीं दूसरी तरफ अनुभव सिन्हा (Anubhav Sinha) ने आम आदमी पार्टी की बढ़त और बीजेपी (BJP) की शिकस्त को लेकर लिखा है- सॉरी रिंकी। अनुभव सिन्हा का ये ट्वीट भी खूब वायरल हो रहा है। वहीं दूसरी तरफ मनोज तिवारी की फिल्म का एक गाना भी खूब शेयर किया जा रहा है। गाने के बोल हैं बुरा समाचार बा…बुरा समाचार बा…दादी से बताय दीहा, मंगरूआ बेमार बा। इस गाने को यूट्यूब पर 30 लाख बार देखा जा चुका है।