पुरुषों के लिए बनी गर्भ निरोधक गोली, पहले टेस्ट में हुई पास!

3

अब तक बर्थ कंट्रोल के ज्यादातर विकल्प महिलाओं के लिए ही उपलब्ध थे, जबकि पुरुषों के पास केवल कंडोम और नसबंदी जैसे सीमित ऑप्शन थे। लेकिन अब इस दिशा में बड़ी पहल हुई है। अब पुरुषों के लिए भी बर्थ कंट्रोल पिल्स यानी गर्भ निरोधक गोली बनाई जा रही है। खबर है कि इस तरह की पिल्स ने इंसानों पर किए गए अपने पहले सेफ्टी टेस्ट में सफलता भी हासिल कर ली है।

YCT-529 नाम की इस नई गोली ने पहला ह्यूमन सेफ्टी टेस्ट पास कर लिया है। ये गोली बिना हार्मोन के पुरुषों में शुक्राणु (स्पर्म) बनने की प्रक्रिया को रोकती है। अभी ये शुरुआती टेस्ट था, जिसमें 16 लोगों पर जांच की गई कि गोली शरीर में सही मात्रा में पहुंचती है या नहीं और क्या इससे कोई गंभीर साइड इफेक्ट्स होते हैं। परीक्षण करने वाले डॉक्टरों का कहना है कि कम लोगों पर किए गए टेस्ट को इस दवा ने पास कर लिया है। अब यह दवा ज्यादा लोगों पर टेस्ट करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। बड़े टेस्ट के दौरान दवा की सुरक्षा और असर दोनों पर ध्यान दिया जाएगा।