अर्जुन के जन्मदिन पर मलाइका ने पोस्ट की फोटो, यूजर्स ने बताई “मां बेटे की जोड़ी”

0

बॉलीवुड के अभिनेता अर्जुन कपूर मलाइका अरोड़ा के साथ लगातार किसी न किसी फोटो की वजह से सुर्खियों में बने रहते है। ऐसा ही कुछ इस बार हुआ है कल अर्जुन कपूर के जन्मदिन के मौके पर मलाइका अरोड़ा ने अर्जुन को जन्मदिन विश किया, साथ ही मलाइका ने अर्जुन के साथ एक पिक्चर भी शेयर की है। यह पिक्चर सोशल मीडिया पर कॉफी ट्रोल भी हो रही है।

बता दें कि मलाइका की इस पोस्ट पर यूजर्स ने मनमाने कमेंट भी किए है किसी ने लिखा है कि यह मां बेटे की जोड़ी है, तो कोई कह रहा कि उम्र का फासला ज्यादा है, एक यूजर ने मलाइका को आंटी की बताया है।

बुधवार 26 जून को अर्जुन कपूर के जन्मदिन के मौके पर मलाइका अरोड़ा ने इंस्टाग्राम पर जन्मदिन की बधाई देते हुए एक फोटो शेयर की है और कैप्शन में लिखा है “हैप्पी ब्रेड माय क्रेजी, इन्सानिक फनी एंड अमेजिंग @arjunkapoor ..लव एंड हैप्पीनेश आलवेज”।

हांलाकि अर्जुन को उनके जन्मदिन के मौके पर दिया मिर्जा ने भी जन्मदिन की बधाई दी है और सोनम कपूर ने अर्जुन के साथ अपनी बचपन की तस्वीर भी शेयर की है।      

written by Rishabh Bajpai