कश्मीर में बड़ा रेल हादसा टला, बाज से टकराई ट्रेन — लोको पायलट घायल

2

कश्मीर संभाग में शनिवार सुबह एक बड़ा रेल हादसा टल गया। बारामूला-बनिहाल मार्ग पर चल रही एक ट्रेन उस समय दुर्घटनाग्रस्त होने से बच गई जब एक बाज ट्रेन के विंडशील्ड से टकरा गया।

यह हादसा बिजबेहरा और अनंतनाग के बीच उस समय हुआ जब ट्रेन बनिहाल की ओर जा रही थी। अचानक एक बाज तेजी से उड़ते हुए ट्रेन के आगे आ गया और सीधे शीशे से टकरा गया।

टक्कर की जोरदार आवाज से ट्रेन का विंडशील्ड टूट गया और लोको पायलट विशाल को चोट लग गई। घायल पायलट को अनंतनाग रेलवे स्टेशन पर प्राथमिक उपचार दिया गया। अधिकारियों के अनुसार, उन्हें हल्की चोटें आई हैं और उनकी हालत स्थिर है।

रेलवे अधिकारियों ने बताया कि घटना के बाद ट्रेन को अस्थायी रूप से अनंतनाग स्टेशन पर रोक दिया गया। सभी यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के बाद आवश्यक जांच पूरी की गई और ट्रेन को आगे रवाना कर दिया गया।

रेलवे अधिकारियों ने बताया कि यह एक दुर्लभ घटना है, जिसमें किसी बड़े हादसे से बाल-बाल बचा गया। उन्होंने कहा कि पायलट की सतर्कता और ट्रेन की गति नियंत्रित रहने के कारण किसी यात्री को नुकसान नहीं पहुंचा।