महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे अयोध्या दौरे के लिये रवाना

0

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री तथा शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे अपनी सरकार के सौ दिन पूरे होने के मौके पर भगवान राम के दर्शन के लिये शनिवार की सुबह अयोध्या रवाना हो गए। शिवसेना नेता संजय राउत ने ट्वीट किया कि ठाकरे अपराह्र डेढ़ बजे फैजाबाद पहुंचेंगे। उन्होंने विस्तृत जानकारी नहीं देते हुए बताया कि ठाकरे राम मंदिर निर्माण को लेकर कोई

‘‘महत्वपूर्ण’’ घोषणा कर सकते हैं। राउत ने शुक्रवार को कहा था कि ठाकरे शहर में सरयू नदी के तट पर होने वाली ‘आरती’ में भाग नहीं लेंगे। महाराष्ट्र में ठाकरे नीत सरकार के शुक्रवार को 100 दिन पूरे हो गए। उन्होंने पिछले साल 28 नवंबर को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री का पद संभाला था। राज्य में सत्तारूढ़ शिवसेना नीत महा विकास अघाड़ी (एमवीए) में राकांपा और कांग्रेस भी शामिल हैं।