17.6 C
New York
Monday, January 19, 2026
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Home news Crime मध्य प्रदेश: प्रेम प्रसंग में मौत की दास्तां…

मध्य प्रदेश: प्रेम प्रसंग में मौत की दास्तां…

8

मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले के करैरा थाना क्षेत्र के खड़ीचा गांव से सनसनीखेज मामला सामने आया है. इस मामले में गांव में मौजूद एक कुएं के पास खड़े नीम के पेड़ से एक युवक और दो बच्चों की मां का शव पेड़ से लटका हुआ मिला है. पुलिस को प्राथमिक जांच में पता चला कि दोनों के बीच प्रेम प्रसंग था. इन दोनों की शव के पास से पुलिस को एक बैग भी बरामद हुआ है, जिसमें दोनों के कपड़े थे. संभवत दोनों भागने की तैयारी में थे.

सवाल यह है कि आखिर दोनों भागने की बजाय फांसी के फंदे पर क्यों झूल गए. इसी सवाल की गुत्थी को सुलझाने के लिए पुलिस चांज में जुटी हुई है. पुलिस ने दोनों मृतकों की पहचान कर ली है. युवक की उम्र 32 साल है और उसका नाम नरेश मिश्रा बताया गया है, जबकि महिला की उम्र 30 साल है और वह दो बच्चों की मां है, जिसकी पहचान रीना रावत के रूप में हुई है..