17.6 C
New York
Saturday, January 17, 2026
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Home desh विदेशों में छा रही ‘मेड इन यूपी’ शराब!

विदेशों में छा रही ‘मेड इन यूपी’ शराब!

8

उत्तर प्रदेश दुनिया के लीकर सेक्टर पर तेजी से अपनी पहचान बना रहा है. आने वाले सालों में यहां से बनने वाली शराब की खपत सिर्फ भारत में ही नहीं, बल्कि विदेशों में भी बड़े पैमाने पर देखने को मिल सकती है. इस बीच PTI की एक रिपोर्ट के अनुसार, उत्तर प्रदेश डिस्टिलरी एसोसिएशन का कहना है कि अगर ऐसे ही विकास की रफ्तार रही, तो 2026 तक राज्य से होने वाला शराब का निर्यात 1000 मिलियन लीटर यानी 100 करोड़ लीटर को पार कर जाएगा.

ये आंकड़े दिखाते हैं कि लीकर इंडस्ट्री की राज्य की अर्थव्यवस्था में कितनी बड़ी भूमिका निभा रहा है और आगे चल कर भी इसमें अच्छे ग्रोथ की संभावना बनी हुई है.