रसोई गैस के दाम बढ़ने का, चुनाव से कोई ताल्लूक नहीं- धर्मेन्द्र प्रधान

0

केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने आज बताया कि रसोई गैस के दामों में जो बढ़ोतरी हुई है, उसे दिल्ली चुनाव से जोड़कर देखने की खबरें और आरोप पूरी तरह से निराधार हैं। रसोई गैस के दामों को अंतर्राष्ट्रीय बाजार में घटती बढ़ती तेल और गैस की कीमतों के आधार पर तय किया जाता है । ऐसा बिल्कुल भी नहीं है कि सरकार ने दाम बढ़ाने के लिए दिल्ली चुनाव के खत्म होने का इंतजार किया हो।

आपको बता दें कि रसोई गैस के बढ़े दामों को लेकर विपक्ष की ओर से हल्ला बोला जा रहा है, कांग्रेस समेत तमाम दलों ने LPG दामों में हुई बढ़ोतरी के लिए सरकार पर आरोप लगाए थे।