17.6 C
New York
Saturday, January 31, 2026
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Home news प्रेमी जोड़े को लगाया करंट, मरा समझकर फेंका

प्रेमी जोड़े को लगाया करंट, मरा समझकर फेंका

2

जिले के चिकासी थाना क्षेत्र के अतरा बरौली खरका गांव से एक प्रेमी जोड़े को कथित रूप से अपहृत करने और करंट लगाने के बाद उन्हें मरा समझकर फेंके जाने का मामला सामने आया है। हमीरपुर के पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार ने मंगलवार को बताया कि उन्हें घटना की शिकायत मिली है। उन्होंने बताया कि दीपक (23) महोबा जिले के एक गांव में अपनी बुआ के घर में रहता है, वहां की 20 वर्षीय युवती से पिछले तीन साल से उसका प्रेम प्रसंग चल रहा था। दूसरी जगह शादी तय होने पर युवती 29 जनवरी को उसके पास आ गई थी,

जहां से उसके परिजन शोधन, धर्मेंद्र, नितिन और लक्ष्मण 30 जनवरी की रात दोनों को अपहृत कर महोबा ले गए और मझलवारा व सूपा गांव के बीच एक ट्यूबवेल में दोनों को करंट लगा दिया। वे लोग उनके बेहोश होने पर उन्हें मरा समझकर वहीं फेंककर भाग गए। एसपी ने बताया कि युवक और युवती के पैरों में करंट लगने के जख्म हैं, दोनों को इलाज के लिए जिले के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मामले की जांच की जा रही है।