इश्क पर जोर नहीं, समधी-समधन में हुआ प्यार, बच्चों को छोड़ दोनों हुए फरार!

4

उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां पर प्यार को पाने के लिए एक बार फिर रिश्तों की मर्यादा को तोड़ दिया गया है. यहां पर एक महिला को अपनी बेटी के ससुर से प्यार हो गया. दोनों में प्यार इतना बढ़ गया कि दोनों ने एक-दूसरे के साथ रहने का फैसला कर लिया और एक दूसरे का दामन थाम लिया. उनके प्यार में परिवार वाले बाधा न बनें, इसलिए समधी-समधन दोनों घर से फरार हो गए.

यूपी के बदायूं में अलीगढ़ जैसा मामला सामने आया है. फर्क बस सिर्फ इतना है कि अलीगढ़ में सास-दामाद के साथ फरार हो गई थी और बदायूं में समधन अपने समधी के साथ. बेटी की शादी के महज तीन साल बाद एक महिला अपनी बेटी के ससुर के साथ फरार हो गई और साथ रहने का फैसला कर लिया. अपने समधी को बुलाने के बाद समधन अपने समधी के साथ फरार हो गई.