बरेली जिले के फतेहगंज पश्चिमी इलाके में किसी अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक तेंदुए की मौत हो गयी। प्रभागीय वन अधिकारी भरत लाल ने मंगलवार को यहां बताया कि सोमवार की रात दिल्ली—लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग पर किसी वाहन की चपेट में आने से एक तेंदुए की मौत हो गई। बरेली के पशु चिकित्सा अनुसंधान संस्थान (आईवीआरआई) के वन्यजीव विभाग के प्रभारी वैज्ञानिक डॉक्टर अभिजीत पावड़े ने बताया कि तेंदुए के शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टया तेंदुए की नाक के पास गहरी चोट लगी हुई है। ऐसा लगता है कि किसी भारी वाहन से टकराने से उसे गहरी चोट लगी और ज्यादा खून बहने से तेंदुए की मौत हो गई। इस बीच, ग्रामीणों ने बताया कि तेंदुए का एक जोड़ा सोमवार शाम से ही इलाके में घूम रहा था। वह जोड़ा रात करीब 12 बजे रबर फैक्ट्री के जंगल से निकल कर थाने के पास राजमार्ग के किनारे खड़ी गाय पर हमला करने के लिये बढ़ रहा था। इसी दौरान रामपुर की ओर से आ रहे किसी वाहन ने उसे टक्कर मार दी।