जानें फिल्म कबीर सिंह क्यों हुई इतनी हिट और कितनी की कमाई

1

बॉलीवुड के अभिनेता शाहिद कपूर की फिल्म “कबीर सिंह” 21 जून को रिलीज हो चुकी है इस फिल्म ने युवाओं के दिलों में अपनी जगह बना ली है, क्योंकि इस फिल्म की  कहानी रोमेटिंक है। बता दें फिल्म में शाहिद एक मेडिकल स्टूडेंट का रोल निभा रहे है जो अपनी प्रेमिका को खोने के बाद नशे और शराब की लत में डूब जाता है और बर्बादी के रास्ते पर चलने लगता है जो कि दिल टूटने के बाद सरफिरे आशिक की तरह हो जाता है। फिल्म में शाहिद के साथ कियारा अडवाणी भी शानदार परफॉर्मेंस दे रही है।

कितनी हुई कमाई?

शाहिद की फिल्म कबीर सिंह ने पहले दिन यानि शुक्रवार को 20 करोड़ की कमाई की है क्योंकि इससे पहले की फिल्म “पद्मावत” ने पहले दिन 18.21 करोड़ की कमाई की थी यह शाहिद की पहली ऐसी फिल्म है जिसने पहले दिन इतनी शानदार कमाई की है। वही, दूसरे दिन शनिवार को बॉक्स ऑफिस पर लगभग 22 करोड़ की कमाई की है दो दिनों में फिल्म का टोटल कलेक्शन 42 करोड़ पहुंच चुका है।