17.6 C
New York
Friday, January 16, 2026
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Home Entertainment Bollywood जानें क्यों SOTY2 के स्क्रीनिंग से अचानक चली गई सारा?

जानें क्यों SOTY2 के स्क्रीनिंग से अचानक चली गई सारा?

3

बॉलीवुड में अपने एक्टिंग का जादू चलाने वाली सारा अली खान हाल हीं में अनन्या पांडे की डेब्यू फिल्म “स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2” की स्क्रीनिंग पर पहुंची थीं। लेकिन स्क्रीनिंग पर कुछ ऐसा हुआ कि सारा अली खान बीच में ही अपनी दोस्त अनन्या पांडे को बाय बोलकर चली गईं। दरअसल, सारा अली खान की स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 की स्क्रीनिंग पर अपने एक्स बॉयफ्रेंड से मुलाकात हो गई थी।

खबरों के मुताबिक सारा को ये नहीं मालूम था कि अनन्या पांडे की गेस्ट लिस्ट में कौन-कौन शामिल है। जैसे ही उनका सामना एक्स बॉयफ्रेंड वीर पहारिया से हुआ, सारा थोड़ी देर बाद ही इवेंट से निकलकर चली गईं।

वीर पहारिया, कोई और नहीं पूर्व गृहमंत्री सुशील कुमार शिंदे के पोते हैं। वीर संग डेटिंग की खबरों पर सारा अली खान ने खुद एक इंटरव्यू में बताया था, “वो एक बार रिलेशनशिप में रह चुकी हैं। उनके बॉयफ्रेंड का नाम वीर पहारिया है”।ब्रेकअप पर सारा ने बताया था कि वीर संग डेट के दौरान उनका दिल नहीं टूटा। बस ये रिश्ता चल नहीं सका।