राजस्थान के Ranthambore Fort में छुपे अनगिनत रहस्य!
राजस्थान के Ranthambore Fort में छुपे अनगिनत रहस्य–राजस्थान का मशहूर रणथंभौर किला 900 साल से बुलंदी के साथ खड़ा है।
मैदानों से 700 फुट की ऊंचाई पर खड़ा ये किला करीब सात किमी के क्षेत्र में बना एक खूबसूरत Mega Structure है। किले में हिंदू और जैन मंदिर भी मौजूद हैं।
यहां आप Water harvesting, Bird watching के साथ 10वीं शताब्दी के Architecture,
हस्त और शिल्पकला के नमूने का आनंद भी उठा सकते हैं।
रणथंभौर किला सवाई माधोपुर शहर के रंणथंभौर नेशनल पार्क के भीतर बना हुआ है. आजादी तक यह पार्क जयपुर के राजाओं के लिए शिकार का स्थल हुआ करता था. यह बेहद मजबूत किला है, जिसका राजस्थान की शान और ऐतिहासिक विकास में अहम स्थान है. इस पर 13वीं शताब्दी तक चौहान या चहमानस का शासन था. इसके बाद दिल्ली सल्तनत ने इस पर कब्जा कर लिया. साल 2013 में , रणथंभौर किले को 37वें विश्व विरासत समिति के 37वें सेशन में यूनेस्को ने विश्व विरासत स्थल घोषित किया था.
रणथंभौर किले की कीमत
यह विशाल किला राजस्थान के सवाई माधोपुर में विज्ञान नगर के 2, रणथंभौर रोड पर स्थित है.
https://www.youtube.com/watch?v=2ETe96wR82U&list=PLWudyHO89X0HORRmAwq0-L2w1vZ8cDb2s&index=13
यह किला कुल 102 हेक्टेयर में स्थित है
जो करीब 1,09,79,188.63 स्क्वेयर फुट है.
अगर वर्तमान मार्केट रेट्स की बात करें तो यह 5000-6000 स्क्वेयर फुट है
और यह कीमत के हिसाब से 65,87,51,31,780 रुपये तक पहुंच जाती है.
हालांकि इस ऐतिहासिक किले की सटीक कीमत का अनुमान लगाना बेहद मुश्किल है.