केदारनाथ में भूस्खलन से हादसा, दो यात्रियों की मौत, तीन घायल, एक लापता

3

उत्तराखंड में जारी चारधाम यात्रा के बीच एक दर्दनाक हादसा सामने आया है। केदारनाथ धाम में मंगलवार को अचानक हुए भूस्खलन (लैंडस्लाइड) की चपेट में आने से दो श्रद्धालुओं की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य घायल हो गए हैं। घटना के बाद क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई।

प्रशासन के अनुसार, एक घायल श्रद्धालु की तलाश अभी भी जारी है। मौके पर एनडीआरएफ (राष्ट्रीय आपदा मोचन बल) और एसडीआरएफ (राज्य आपदा मोचन बल) की टीमें रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी हैं और राहत कार्य तेज़ी से चल रहा है।

हादसा उस वक्त हुआ जब श्रद्धालुओं का एक समूह केदारनाथ धाम की ओर बढ़ रहा था। तभी पहाड़ी से भारी मात्रा में मलबा और पत्थर नीचे गिरने लगे और यह समूह उसकी चपेट में आ गया।

प्रशासन ने यात्रियों से खराब मौसम के दौरान अत्यधिक सतर्कता बरतने की अपील की है और यात्रा मार्ग पर स्थिति की लगातार निगरानी की जा रही है। साथ ही, मौसम विभाग द्वारा भी क्षेत्र में भारी बारिश और भूस्खलन की संभावना जताई गई है।

चारधाम यात्रा के इस संवेदनशील चरण में यह हादसा यात्रियों की सुरक्षा को लेकर फिर से गंभीर सवाल खड़े करता है। प्रशासन ने आश्वासन दिया है कि रेस्क्यू और राहत कार्यों को प्राथमिकता पर अंजाम दिया जा रहा है।