17.6 C
New York
Thursday, January 15, 2026
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Home news जानिए कौन बने ‘Indian Idol 10’ के विजेता…

जानिए कौन बने ‘Indian Idol 10’ के विजेता…

2

मशहूर संगीत कार्यक्रम ‘इंडियन आइडल 10’ को अपना विजेता मिल चुका है। आपको बता दें कि रविवार को हुए फाइनल शो में सलमान अली ने बाज़ी मार ली। शो में टॉप 2 कंटेस्टेंट कि रेस में अंकुश भारद्वाज और सलमान अली का नाम शामिल था। लेकिन सीज़न 10 का खिताब सलमान अली ने अपने नाम कर लिया।

इस फाइनल शो में खास बात ये थी कि शो में शाहरूख, अनुष्का और कटरीना यहां अपनी रिलीज़ फिल्म ‘ज़ीरों’ का प्रोमोशन करने पहुँचें थे, साथ ही फिल्म के सभी कास्ट सभी कंटेस्टेंट का हौसला बढाते नज़र आए। फिनाले के दौरान शो के सभी जजों ने अपने-अपने में अंदाज सबका मनोरंजन किया। जहॉ नेहा कक्कड़ ने शानदार डांस परफॉर्मेंस दी, तो वही जावेद अख्तर कुन-कुन गाया और विशाल डडलानी ने भी ज़ोरदार परफॉर्मेंस दी।

देखा जाए तो शो का ये सीज़न भी काफी शानदार रहा। दर्शकों ने इस शो को भी बेशुमार प्यार दिया है।जनता ने अपना प्यार देकर अपने मन-पसंद कंटेस्टेंट को जिताने कि पूरी कोशिश की। शो के फिनाले में सभी भावुक नज़र आए। आपको बता दें कि शो को मनीष पॉल ने होस्ट किया था। तो वही नेहा कक्कड़, जावेद अख्तर और विशाल डडलानी ने शो को जज किया था।

 यह भी देखें-