17.6 C
New York
Saturday, January 17, 2026
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Home news किसान आंदोलन को 9 महीने पूरे, अब आगे की रणनीति तय करेंगें...

किसान आंदोलन को 9 महीने पूरे, अब आगे की रणनीति तय करेंगें किसान नेता

6

किसान आंदोलन को 9 महीने पूरे, अब आगे की रणनीति तय करेंगें किसान नेता

26 अगस्त 2021 आज किसान आंदोलन को पूरे 9 महीने हो चुके हैं और इसी के साथ ये दुनिया का सबसे लंबा चलने वाला आंदोलन बन चुका है। हरियाणा और पंजाब के किसान उनके विरुध जा रहे तीन कानूनों को लगातार वापस लेने की मांग को लेकर धरने पर बैठे हैं। 26 जनवरी 2021 से रफ्तार पा रहा ये आंदोलन अब धमने का नाम ही नहीं ले रहा। केंद्र सरकार ने पिछले 7 महीनों में एक बार भी किसानों से बातचीत करने की पहल नहीं की।

संयुक्त किसान मोर्चा द्वारा 26 और 27 अगस्त को अखिल भारतीय अधिवेशन का आयोजन किया जाएगा। ये अधिवेशन कुंडली बॉर्डर पर आयोजित किया जाएगा। इस कार्यक्रम में किसान नेता आंदोलन की आगे की रणनीति तय करेंगें।

किसानों को मिल रहे लगातार सहयोग के परेशान केंद्र सरकार ने 1 दिसंबर 2020 को विज्ञान भवन में किसान नेताओं को बातचीत के लिए बुलाया था, पर उस वार्ता से भी कोई फैसला नहीं हो पाया था। इससे पहले कृषि मंत्री नरेंद्र तोमर ने भी किसानों से बातचीत की थी, पर वो भी किसी नतीजे पर नहीं पहुंच पाई थी।

Also Read: क्या कुलधरा वाकई भूतिया जगह है, जानिए कुलधरा से जुड़ी सारी कहानियां और तथ्य