17.6 C
New York
Saturday, January 17, 2026
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Home news Crime खटीमा में सिर कटी लाश मिलने से सनसनी, आरोपी मुश्ताक गिरफ्तार

खटीमा में सिर कटी लाश मिलने से सनसनी, आरोपी मुश्ताक गिरफ्तार

76

उत्तराखंड के खटीमा क्षेत्र में नदन्ना नहर से बुधवार को एक महिला के सिर कटे शव के मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। गुरुवार को पूरे दिन जल पुलिस ने सिर की तलाश में सर्च ऑपरेशन चलाया, लेकिन दूसरे दिन भी सफलता हाथ नहीं लगी। मृतका की पहचान नानकमत्ता की पूजा मंडल (32) के रूप में हुई है, जो बीते पांच महीने से लापता थी।

पूजा मंडल की हत्या में हरियाणा के गुरुग्राम निवासी टैक्सी चालक मुश्ताक अली को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी ने पूछताछ में स्वीकार किया कि उसने प्रेम प्रसंग के बाद शादी से इंकार करते हुए पूजा की गला रेतकर हत्या कर दी थी और शव को नहर में फेंक दिया। हत्या की यह वारदात बीते साल नवंबर में अंजाम दी गई थी।

आरोपी ने कबूला जुर्म, पुलिस ने शव किया बरामद

हरियाणा पुलिस ने कॉल डिटेल और अन्य तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर मुश्ताक को पकड़ा और पूछताछ में उसने पूरे मामले का खुलासा किया। उसकी निशानदेही पर बुधवार को खटीमा के नदन्ना नहर से महिला का सिर कटा शव बरामद किया गया। हालांकि सिर अभी तक नहीं मिल सका है। पुलिस मान रही है कि इतने समय में सिर नहर के तेज बहाव में कहीं बह गया होगा।


पूजा मंडल पहले से शादीशुदा थी और उसके दो बच्चे हैं। पति से अलग रहने के बाद वह गुरुग्राम में बहन के साथ एक स्पा सेंटर में काम करती थी। वहीं उसकी जान-पहचान मुश्ताक से हुई। दोनों के बीच प्रेम संबंध बने और पूजा ने उसे आर्थिक मदद भी की, यहां तक कि एक प्लॉट भी खरीदकर दिया। लेकिन जब पूजा ने शादी का दबाव डाला तो मुश्ताक ने निकाह कर लिया और विरोध करने पर पूजा की हत्या कर दी।

परिजनों का आरोप – “पूरे परिवार ने मिलकर की साजिश”

मृतका की बहन पुरमिला विश्वास ने आरोपी मुश्ताक को फांसी की सजा देने की मांग की है। उन्होंने आरोप लगाया कि मुश्ताक ने पूजा को धोखा देकर उसका शोषण किया और हत्या में उसका पूरा परिवार शामिल है। साथ ही, उन्होंने पुलिस पर भी सवाल उठाए कि सितारगंज थाने में शिकायत दर्ज न होने के कारण उन्हें गुरुग्राम जाकर एफआईआर दर्ज करनी पड़ी।

एसएसपी का बयान

ऊधम सिंह नगर के एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने बताया कि युवती की गुरुग्राम में गुमशुदगी दर्ज थी। कॉल डिटेल के आधार पर सितारगंज निवासी युवक को गिरफ्तार कर पूछताछ की गई। उसका युवती के साथ प्रेम प्रसंग था। लिव इन रिलेशन के बारे में अभी जानकारी नहीं है। युवक ने युवती की हत्या की बात कबूली है। उसकी निशानदेही पर युवती की सिर कटी लाश नहर से बरामद की गई। सिर अभी बरामद नहीं हुआ है।

यह घटना समाज को झकझोरने वाली है, जिसमें प्रेम, धोखा और क्रूरता की सारी सीमाएं पार कर दी गईं। अब सवाल यह उठता है कि क्या पीड़िता को न्याय मिलेगा? और क्या ऐसे मामलों में कानून जल्द और सख्त फैसला देगा?