17.6 C
New York
Saturday, January 17, 2026
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Home news पंजाब में खालिस्तानी झंडा फहराने वाले 6 युवकों पर आरोप सिद्ध

पंजाब में खालिस्तानी झंडा फहराने वाले 6 युवकों पर आरोप सिद्ध

3


पंजाब में खालिस्तानी झंडा फहराने वाले 6 युवकों पर आरोप सिद्ध, तिरंगे का अपमान कर फहराया था खालिस्तानी झंडा

पंजाब के मोगा जिला में DC ऑफिस के सामने खालिस्तानी झंडा फहराने के आरोप में छह आरोपियों पर सोमवार को आरोप सिद्ध हो गए जिसके बाद उनपर कई धाराओं के तहत मुकादमा दर्ज किया गया। आपको बता दें 14 अगस्त शनिवार को दो युवकों ने DC ऑफिस की छत पर लगा तिरंगा हटाकर खालिस्तान का झंडा लहराया था। दो युवक एक केसरी रंग के झंडे पर खालिस्तान लिखा हुआ झंडा डीएम ऑफिस पर लगा कर भाग गए थे।, जिसके बाद NIA ने इन युवकों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया था।

NIA Court के स्पेशल जज करुनेश कुमार ने इन आरोपियों पर IPC के Section 120B, 124A, 153B, 204, 212 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

किसान आंदोलन के बीच देश विरोधी ताकतें पंजाब में भोले-भाले लोगों को भड़काने में जुटी हुई हैं.
खुफिया एजेंसियों ने खुलासा किया है
कि सिख फ़ॉर जस्टिस नाम का चरमपंथी संगठन पंजाब-हरियाणा बॉर्डर पर स्थित शंभू गांव में लोगों को भड़काने की साजिश रच रहा है.
ये संगठन लोगों को खालिस्तानी झंडा फहराने के लिए उकसा.रहा है.
हाल ही में एनआईए ने खालिस्तानी चरमपंथी संगठन सिख फॉर जस्टिस में शामिल
16 विदेशियों के खिलाफ चार्जशीट भी दाखिल की है.

Also Read: https://indiagramnews.com/featured/corona-virus-third-stage-coming-soon-in-india/