केजरीवाल 16 को रामलीला मैदान में लेंगे मुख्यमंत्री पद की शपथ : सिसोदिया

1

आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया ने बुधवार को कहा कि अरविंद केजरीवाल 16 फरवरी को रामलीला मैदान में एक भव्य समारोह में दिल्ली के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। यहां आम जनता को भी आने की अनुमति होगी। उन्होंने कहा कि कैबिनेट के सभी मंत्री भी केजरीवाल के साथ वहीं शपथ लेंगे। दिल्ली विधानसभा की 70 सीटों पर हुए चुनाव में आप ने 62 और भाजपा ने आठ सीटें हासिल की हैं।

महरौली से आप विधायक नरेश यादव के काफिले पर मंगलवार की रात हुई गोलीबारी की घटना पर चिंता व्यक्त करते हुए सिसोदिया ने कहा, ‘‘ दिल्ली में कानून एवं व्यवस्था बनाए रखने के लिए जिम्मेदार लोगों को कार्रवाई करनी चाहिए। गौरतलब है कि दक्षिण पश्चिम दिल्ली के किशनगढ़ गांव में आप विधायक नरेश यादव के काफिले पर मंगलवार देर रात कुछ अज्ञात लोगों ने गोलियां चलाईं थी, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई और एक अन्य घायल हो गया था।