बॉलीवुड प्रोडयुसर करण जौहर अपनी हाउस पार्टी को लेकर अनचाहे विवाद में फंसते नजर आ रहे हैं। शिरोमणि अकाली दल के नेता मनजिंदर सिंह सिरसा इस वीडियो को देखकर काफी खफा नजर आए थे।
हालाकि इस मामले को लेकर कई सेलेब्स ने अपना रिएक्शन दिया है। अब इस मामले में एक्ट्रेस शर्लिन चोपड़ा का बयान आया है। अपने लेटेस्ट रैप सॉन्ग के चलते सुर्खियां बटोर रहीं शर्लिन चोपड़ा ने कहा कि वे इन पार्टियों से दूर ही रहती हैं।
शर्लिन चोपड़ा ने इस बारे में बात करते हुए कहा कि ‘मैं अपने आपको बॉलीवुड पार्टियों से दूर रखती हूं क्योंकि मेरे पास इन पार्टियों में जाने के लिए टाइम नहीं है। मुझे काम करना पसंद है और मैं अपना ज्यादातर समय अपनी टीम के साथ बिताती हूं और शुक्र है कि मैं किसी बॉलीवुड कैंप का हिस्सा नहीं हूं। जहां तक इन पार्टीज़ का सवाल है तो मुझे नहीं पता कि इनमें क्या इस्तेमाल होता है।
हो सकता है कि इन पार्टीज़ में कई तरह के ड्रग्स का इस्तेमाल होता हो लेकिन मुझे इस बारे में कोई आयडिया नहीं है। मैं अपनी फिटनेस और सेहत को लेकर सजग हूं। मैंने अक्तूबर 2017 में सिगरेट छोड़ दी थी और मैं ड्रग्स के खिलाफ हूं’।












