मशहूर कॉमेडियन Kapil Sharma को किसी परिचय की जरूरत नहीं है। द कपिल शर्मा शो के होस्ट कपिल शर्मा आज अपना 39वां जन्मदिन मना रहे हैं। लॉफ्टर चैलेंज में हिस्सा लेकर और जीत हासिल करने के बाद कपिल शर्मा ने कभी पीछे मुडकर नहीं देखा। उन्होंने मेहनत से मुकाम हासिल किया है और आज करोड़ों में खेल रहे हैं। उनके लग्जरी लाइफस्टाल का अंदाज इस बात से लगा सकते हैं
कि उनके पास आलीशान महल जैसी वैनिटी वैन है। उनकी यह वैनिटी वैन किसी फाइव स्टार होटल के रूम से कम नहीं है। उन्होंने दो साल पहले अपनी नई वैनिटी वैन की तस्वीरें शेयर की थी तो देखने वाले हैरान रह गए थे। उनकी वैनिटी वैन को उस शख्स ने डिजाइन किया था जिन्होंने शाहरुख खान और सलमान खान की वैनिटी वैन को भी डिजाइन किया था। कपिल शर्मा ने खुद इस बारे में ट्वीट कर जानकारी दी थी।












