कालाढूंगी रोड स्थित कालू सिद्ध मंदिर का हो रहा स्थानांतरण, नए मंदिर का निर्माण तेज़ी से जारी

हल्द्वानी शहर के तेजी से हो रहे विकास के तहत कालाढूंगी रोड पर सड़क चौड़ीकरण परियोजना को लेकर एक अहम कदम उठाया गया है। इसी सिलसिले में वर्षों पुराना आस्था का केंद्र कालू सिद्ध मंदिर अब...

4

हल्द्वानी शहर के तेजी से हो रहे विकास के तहत कालाढूंगी रोड पर सड़क चौड़ीकरण परियोजना को लेकर एक अहम कदम उठाया गया है। इसी सिलसिले में वर्षों पुराना आस्था का केंद्र कालू सिद्ध मंदिर अब नई जगह पर स्थानांतरित किया जा रहा है। मंदिर का नव निर्माण कार्य तेजी से जारी है, जिससे न केवल विकास कार्य को गति मिलेगी, बल्कि श्रद्धालुओं की भावनाओं का भी पूरा सम्मान किया जा सकेगा।

मंदिर शिफ्टिंग और निर्माण कार्य का निरीक्षण हल्द्वानी के एसडीएम परितोष शर्मा और कालू गिरी महाराज द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। निरीक्षण के बाद कालू गिरी महाराज ने कहा, “शहर के विकास को देखते हुए हमने प्रशासन के साथ सहयोग किया है। हमारी सबसे बड़ी चिंता श्रद्धालुओं की आस्था थी, और हम आभारी हैं कि प्रशासन ने हमारी भावनाओं को समझा और मंदिर निर्माण के लिए हमारे अनुरोध को स्वीकार किया।” उन्होंने बताया कि नव निर्माण मंदिर श्रद्धालुओं के लिए उसी पवित्रता और श्रद्धा का प्रतीक होगा, जैसा पुराना मंदिर था।

एसडीएम परितोष शर्मा ने कहा कि, “नए मंदिर का निर्माण कार्य युद्धस्तर पर जारी है और जल्द ही इसे श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया जाएगा। प्रशासन पूरी संवेदनशीलता के साथ काम कर रहा है, ताकि श्रद्धा और विकास के बीच संतुलन बना रहे।”

कालू सिद्ध बाबा, आस्था का प्रतीक

कालू सिद्ध बाबा उत्तराखंड और खासकर कुमाऊं क्षेत्र में लाखों श्रद्धालुओं की आस्था का केंद्र हैं। हर साल हजारों लोग यहां दर्शन के लिए पहुंचते हैं। मंदिर स्थानांतरण के बावजूद लोगों की आस्था पहले जैसी ही बनी रहेगी, यह सुनिश्चित करना प्रशासन और संत समाज दोनों की प्राथमिकता है।