जम्मू-कश्मीर विधानसभा भंग किए जाने पर विपक्ष द्वारा उठाए जा रहे सवालों पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने तीखा हमला बोला है। केंद्रीय मंत्री और भाजपा के फायर ब्रांड नेता गिरिराज सिंह ने तो यहां तक कह दिया कि जम्मू-कश्मीर में विधानसभा भंग करने का विरोध करने वाले लोग पाकिस्तान की तरफदारी कर रहे हैं।
गिरिराज ने कहा मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस के नेता पाकिस्तानी आतंकवादी और पाकिस्तान की तरफदारी लगातार करते रहे हैं। विधानसभा भंग करने के कदम का बचाव करते हुए गिरिराज और नकवी ने कहा कि राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने विधानसभा भंग करने का जो फैसला लिया, वो एकदम सही है। उन्होंने यह फैसला अपने विवेक से किया, जो संवैधानिक तौर पर एकदम सही है। यह लोकतांत्रिक ढंग से लिया गया फैसला है।