17.6 C
New York
Wednesday, January 21, 2026
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Home desh उज्जैन के श्री महाकालेश्वर मंदिर में शुरू हुई जियो ट्रू 5G सर्विस,...

उज्जैन के श्री महाकालेश्वर मंदिर में शुरू हुई जियो ट्रू 5G सर्विस, सीएम शिवराज चौहान ने की लांच

15

टेलीकाम कंपनी जियो ने मध्यप्रदेश के श्री महाकाल लोक और महाकालेश्वर मंदिर में बुधवार को जियो ट्रू 5जी सेवा की शुरुआत की। इससे अब भगवान शिव के लाखों भक्त इस सेवा का लाभ बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के उठा सकेंगे। इसकी शुरुआत खुद मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने की। उन्होंने जियो ट्रू 5जी और जियो ट्रू5जी वाई-फाई सेवा को लान्च किया।

जियो ट्रू 5 जी से लाखों श्रद्धालु होंगे लाभांवित

इस दौरान जियो ने 5जी के कई फायदे गिनाए, साथ ही स्वास्थ्य के क्षेत्र में ‘जियो कम्युनिटी क्लिनिक’ और एआर-वीआर डिवाइस जियो-ग्लास का डेमो भी दिया। टेलीकाम कंपनी ने बताया कि कैसे इसके जरिए मध्यप्रदेश के लोगों के जीवन में क्रांतिकारी बदलाव आएगा। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि उज्जैन में महाकालेश्वर मंदिर और श्री महाकाल महालोक धार्मिक महत्व के स्थल हैं। देश और दुनिया भर से लाखों भक्त भगवान शिव का आशीर्वाद लेने हर दिन यहां आते हैं। इससे मध्यप्रदेश और यहां के लोग अत्यधिक लाभान्वित होंगे।

जियो ट्रू 5जी नेटवर्क से नए अवसरों और अतिरिक्त रोजगार के साथ बदलाव लाएगा

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा, ‘मुझे बताते हुए ये खुशी हो रही है कि 30 दिन से भी कम समय में यानी जनवरी 2023 के महीने में इंदौर भी जियो ट्रू 5जी नेटवर्क से जुड़ जाएगा। जियो ट्रू 5जी आम आदमी, छात्र, व्यवसायी, आईटी, स्वास्थ्य पेशेवर के साथ कृषि, शिक्षा, चिकित्सा, सूचना प्रौद्योगिकी और विनिर्माण जैसे क्षेत्रों में नए अवसरों और अतिरिक्त रोजगार के साथ बदलाव लाएगा। आमजन और सरकार आपस में रियल टाइम में जुड़ सकें, इसका आधार 5जी बनेगा।’ उन्होंने कहा कि हाशिए पर खड़े अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे इसके लिए भी 5जी उपयोगी होगा।

 

जियो के प्रवक्ता ने कहा, हमें श्री महाकाल महालोक से जियो ट्रू 5जी सेवाएं शुरू करने का सौभाग्य मिला है, यह अब मध्य प्रदेश का पहला जियो ट्रू 5जी कारिडोर है। जल्द ही, ट्रू 5जी नेटवर्क पूरे मध्य प्रदेश में तेजी से फैलेगा। मध्यप्रदेश में जियो इकलौता 5जी नेटवर्क है। इस तकनीक का फायदा हर नागरिक को मिले इसके लिए जियो के इंजीनियर चौबीसों घंटे काम कर रहे हैं।’ उन्होंने कहा कि हम राज्य सरकार के आभारी हैं कि उन्होंने डिजिटलीकरण को आगे बढ़ाने में अपना पूर्ण समर्थन दिया।