17.6 C
New York
Saturday, January 31, 2026
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Home news केदारनाथ पैदल यात्रा मार्ग पर मोबाइल कनेक्टिविटी देने वाला जियो बना पहला...

केदारनाथ पैदल यात्रा मार्ग पर मोबाइल कनेक्टिविटी देने वाला जियो बना पहला ऑपरेटर

6

देहरादून, केदारनाथ धाम मंदिर पैदल यात्रा मार्ग पर मोबाइल क्नेटिविटी उपलब्ध कराने वाला रिलायंस जियो पहला ऑपरेटर बन गया है। गौरीकुंड और केदारनाथ धाम के बीच जियो की तरफ से कुल 5 टॉवर लगाए जाने हैं। कंपनी के मुताबिक छोटी लिंचोली, लिंचोली और रूद्रपॉइंट पर 3 टॉवर लगाए जा चुके हैं। अन्य दो टॉवर भी बहुत जल्द सेवा देनें लगेंगे। जियो केवल 4जी नेटवर्क ऑपरेट करता है तो जाहिर है पूरे यात्रा मार्ग पर 4जी की कवरेज मिलेगी। बताते चलें कि केदारनाथ मंदिर पैदल मार्ग पर किसी भी ऑपरेटर की मोबाइल कनेक्टिविटी न होने के कारण यात्रियों को भारी परेशानी होती थी।

आपको बता दे की धाम में सिग्नल कमजोर होने से कई बार मोबाइल जवाब दे जाते हैं। यात्रा मार्ग पर तैनात प्रशासन व पुलिस की टीम को भी भारी समस्या का सामना करना पड़ता है। समस्या से निपटने के लिए उत्तराखंड स्टेट वाइड एरिया नेटवर्क के माध्यम से केदारनाथ में 250 एमबीपीएस क्षमता का इंटरनेट स्टेशन स्थापित किया जाएगा। अब केदारनाथ में इंटरनेट कनेक्टिविटी की समस्या खत्म हो जाएगी। वही इस सुपर फास्ट इंटरनेट सेवा का श्रद्धालु लाभ ले सकेंगे। इस सुविधा से केदारपुरी में साथ ही सचिवालय से पीएमओ तक बिना किसी बाधा वीडियो कांफ्रेंसिंग हो सकेगी। पैदल मार्ग पर भी निजी कंपनी के सहयोग से छोटे-छोटे मोबाइल टावर लगाए जाएंगे।

बद्रीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति के चेयरमैन अजय अजेंद्र और सी ईओ-बी. डी.सिंह ने रविवार को इस सेवा के शुरुआत की औपचारिक घोषणा की। चेयरमैन अजय अजेन्द्र ने केदारनाथ पैदल यात्रा मार्ग पर जियो की मोबाइल कनेक्टिविटी शुरू होने को राहत भरी खबर बताया। साथ ही उम्मीद जताई की अब इमरजेंसी की दशा में  प्रशासन जल्द मदद पहुंचा पाएगा।

  • छोटी लिंचोली, लिंचोली और रूद्रपॉइंट पर जियो के टॉवर लगे
  • सोनप्रयाग में फुल कैपेसिटी का टॉवर शुरू
  • चारधाम यात्रा मार्ग पर 4जी कवरेज बढ़ाने के लिए 10 अतिरिक्त सॉल्युशन

रिलायंस जियो ने सोनप्रयाग जैसे महत्वपूर्ण पड़ाव पर एक फुल  कैपेसिटी का टॉवर लगाया है। यह टावर ट्रैफिक बढ़ने की स्तिथि में भी नेटवर्क पर पड़ने वाली अतिरिक्त भार को सहने की क्षमता रखता है और सामान्य रुप से काम करता है। चारधाम यात्रा पर नेटवर्क कवरेज बढ़ाने के लिए जियो की तरफ से 10 अतिरिक्त सॉल्युशन भी लगाए जा रहे हैं। जिससे स्थानीय लोगों और दूसरे राज्यों से आए श्रद्धालुओं को नेटवर्क संबंधी दिक्कतों को सामना न करना पड़े।

कोविड के कारण दो साल बाद शुरू हुई चारधाम यात्रा में इस वर्ष रिकॉर्ड यात्री देवभूमि उत्तराखंड आ रहे हैं। प्रशासन यात्रियों को संभालने में लगा है। ऐसे में यात्रा मार्गों पर व्यापक 4जी नेटवर्क की उपलब्धता, राहत लेकर आया है। उत्तराखंड में रिलायंस जियो अकेला ऐसा नेटवर्क है जो चारों धामों सहित श्री हेमकुंड साहिब में भी उपलब्ध है। चारों धामों को मोबाइल नेटवर्क व फाइबर केबल से जोड़ने वाला भी जियो एकमात्र ऑपरेटर है।