17.6 C
New York
Saturday, January 17, 2026
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Home news जमीयत ने शांति की अपील की, मिश्रा के खिलाफ सरकार से कार्रवाई...

जमीयत ने शांति की अपील की, मिश्रा के खिलाफ सरकार से कार्रवाई की मांग की

10

प्रमुख मुस्लिम संगठन जमीयत उलेमा-ए-हिंद ने मंगलवार को शांति की अपील करते हुए सरकार से भाजपा नेता कपिल मिश्रा के खिलाफ कथित तौर पर हिंसा भड़काने के मामले में कार्रवाई की मांग की।जमीयत प्रमुख मौलाना अरशद मदनी ने मुस्लिमों से मुश्किल भरे समय में साहसी बनने और सुरक्षित रहने की अपील की। उन्होंने एक बयान में कहा, ‘ मैं शांति की अपील करना चाहूगा। मैं सभी मुसलमानों से कहना चाहता हूं कि वे इस मुश्किल समय में साहसी बनें और सुरक्षित रहें। उन्हें अपने इलाकों में शांति और भाईचारा बरकरार रखना चाहिए।’’

मदनी ने कहा, ‘‘ उन्हें गैर मुस्लिमों के साथ क्षेत्र में अच्छे से व्यवहार करना चाहिए और उन्हें अलग-थलग महसूस नहीं करने देना चाहिए।’’ मदनी ने दिल्ली में हिंसा के लिए मिश्रा को दोषी ठहराया और कहा कि इस तरह की टिप्पणियों की वजह से हिंसा हुई। उन्होंने कहा, ‘‘ यह दुखद है कि देश की राजधानी के भीतर ऐसा हो रहा है और उसे (मिश्रा) कोई रोकनेवाला नहीं है। बयान के लिए उसे जेल में बंद करना चाहिए।’ मदनी ने कहा कि सरकार और देश की छवि खराब हो रही है।