17.6 C
New York
Wednesday, January 21, 2026
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Home Entertainment Bollywood बॉलीवुड में ही नही समाज में भी मौजूद है रंगभेद का मुद्दा

बॉलीवुड में ही नही समाज में भी मौजूद है रंगभेद का मुद्दा

1

बॉलीवुड एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी फिल्म इंडस्ट्री में अपनी सुलझी हुई अदाकारी के लिए जाने जाते हैं। आज उनका करियर बुलंदियों पर है। लेकिन एक समय आउटसाइडर होने और लुक्स की वजह से उनके लिए रोल पाना मुश्किल था। नवाजुद्दीन रंगभेद जैसे अहम मुद्दे पर कई बार बयान दे चुके हैं।

हाल ही में दिए इंटरव्यू में नवाजुद्दीन ने कहा- ”मां भी चाहती है कि बेटा गोरी बहू लेकर आए। इसलिए ये तो समाज का हिस्सा है। यही मानसिकता बॉलीवुड में ही नही ब्लकि समाज में भी झलकती है। एक बड़ा बदलाव जरूरी है।” बॉलीवुड में रंगभेद का मुद्दा तब गरमाया था फिल्म बाबूमोशाय बंदूकबाज के कास्टिंग डायरेक्टर संजय चौहान ने एक विवादित बयान दिया था। उन्होंने कहा था कि ये अजीब दिखता अगर नवाजुद्दीन को गोरे और हैंडसम एक्टर्स के साथ कास्ट किया जाता।