17.6 C
New York
Friday, January 30, 2026
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Home news क्या देवर्षि नारद से जुड़ी है केरल की वर्कला पहाड़ी की कहानी!

क्या देवर्षि नारद से जुड़ी है केरल की वर्कला पहाड़ी की कहानी!

5

समुद्र के सामने सीना ताने ये बड़ा सा पहाड़ और उसकी लालिमा वर्कला केरल में कुदरत के चमत्कार से कम नहीं है। इसकी गिनती Geological Survey of India की अनमोल धरोहरों में होती है। यहां Beach Tourism के साथ-साथ आप #Sunset और #Sunrise का मजा भी ले सकते हैं और भक्ति के लिहाज से देखें तो यहां आप भगवान नारद से लेकर पौराणिक काल की कई घटनाओं की याद ताजा कर सकते हैं। सर्दी के मौसम में यहां आप खूब लुत्फ उठा सकते हैं। बता दें कि वर्कला पहाड़ी से नजदीकी एयरपोर्ट तिरुवनंतपुरम सिर्फ 45 किलोमीटर दूर है।